Coronavirus : इस Age के लोगो को है कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा | Boldsky

2020-03-05 70

Since Wednesday, 29 cases of coronavirus have been reported since Wednesday. It is a matter of relief that there has not been a single death due to coronavirus in the country. In a manner which has created panic in the world due to this virus, the Union Health Ministry and the state governments are also engaged in precautionary preparations in their own way. People are being appealed to take cleanliness and other precautions. People are very nervous about their children after a student in Noida suspected it. According to the statistics of infection with coronavirus so far, there is no need to panic for children.

दिल्ली में बुधवार के बाद से अबतक कोरोनावायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि देश में कोरोनावायरस से एक भी मौत नहीं हुई है। दुनियाभर में इस वायरस के कारण एक तरह से दहशत का जो माहौल बना है, उस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों ने भी अपनी तरह से एहतियातन तैयारियों में लगे हुए हैं। लोगों से साफ-सफाई और अन्य सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है। नोएडा के एक स्कूल में छात्र में इसका संदेह होने के बाद से लोग अपने बच्चों को लेकर बहुत घबराए हुए हैं। अबतक कोरोनावायरस से संक्रमण के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार बच्चों के लिए बहुत घबराने की जरूरत नहीं है।

#Coronavirus #coronaviruseffectagegroup #Crornavirusguidelines

Free Traffic Exchange

Videos similaires